मोदीनगर भारत जन सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चौधरी के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों महापुरुषों की जयंती पर संस्था द्वारा वृक्षारोपण किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत उन्होंने संस्था के अनेक पदाधिकारियों के साथ गाजियाबाद स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न प्रकार के आज भी है पौधे रोपे। जबकि संस्था की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू तोमर और उनकी टीम द्वारा छपरौली के गांव हलालपुर में वृक्षारोपण किया गया। रविंद्र चौधरी ने कहा कि महापुरुषों की याद में किए गए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम से हमारी भावी पीढ़ियों को अपना इतिहास जानने और समझने की प्रेरणा मिलेगी। वृक्षारोपण के दौरान कलेक्ट्रेट प्रशासन की ओर से नाजिर सदर प्रमोद कुमार व नायब नाजिर अवनीश कुमार के अलावा विनोद चौधरी, वेद प्रकाश तोमर, नीतू चौधरी, दीपा चौधरी समेत मंच के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *