मोदीनगर पालिका गेट पर विभिन्न मांगों को लेकर सभासदों द्वारा दिया जा रहा धरना छठे दिन यानी शनिवार को भी जारी रहा। छठे दिन धरनारत सभासदों ने गले में पत्थरों की माला डालकर प्रदर्शन किया। शनिवार को धरने को समर्थन देने पहुंचे डॉ सपना मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रिंस कंसल ने कहा कि नगर पालिका ने अब नरक पालिका का रूप अख्तियार कर लिया है। नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अभी तक भी नगर क्षेत्र में फॉगिंग ना होने से क्षेत्र में डेंगू मलेरिया के मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके चलते क्षेत्र में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों ने अपने पैर पसार दिए हैं और अधिकतर क्षेत्रवासी डेंगू और मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं। धरनारत सभासद प्रदीप शर्मा ने कहा कि गांधी के देश में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। संबंधित अधिकारी सभासदों के इस आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसीलिए पत्थर बन चुके इन अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए सभासदों द्वारा पत्थरों की माला पहन कर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी ना होने तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य दया, पूर्व सभासद गजेंद्र कौशिक व संतोष कौशिक, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अलावा प्रबुद्ध भारत सामाजिक संगठन द्वारा धरने को समर्थन दिया गया इस अवसर पर संजय कुमार, धीरज राज, पंकज कुमार, रवि कुमार आदि के अलावा रमेश निर्वाल, दिनेश कुमार, विनोद गौतम, प्रदीप शर्मा, चौ वेद प्रकाश, बलराज सिंह, नितिन सेन, बबलू कौशिक, संजीव सेन, संजय चौधरी, मुन्नी देवी, रवि वर्मा, अजीत सिंह, दुष्यंत यादव आदि सभासद मौजूद थे।