मोदीनगर। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में तहसील परिसर स्थित भ्रष्टाचार, ग्रामीण न्यायालय की स्थापना, बार रूम, पुस्तकालय व तहसील मोदीनगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर चल रहें अधिवक्ताओं के अनिश्चितकालीन धरने पर भारी संख्या में कांग्रेसजनों ने पहुँचकर अपना समर्थन पत्र सौंपा। धरने की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अमरदीप नेहरा ने की। धरनंे का सफल संचालन अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता ने किया।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा आज मोदीनगर तहसील क्षेत्र का निवासी न्यायालय में न्याय पाने के लिए 30 किलो मीटर दूर गाजियाबाद जाता है। जिससे अधिक समय के साथ ही उसे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। ग्रामीण न्यायालय की मांग के लिए अधिवक्ता द्वारा विगत कई वर्षो से ग्रामीण न्यायालय की मंाग कर रहें है। जिसका समर्थन मोदीनगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी किया है, लेकिन तहसील प्रशासन इस गंम्भीर समस्या का समाधान नही कर रहा है। आशीष शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि शहर कांग्रेस कमेटी आपके हर संघर्ष में साथ है। इस मौके पर इंटक के प्रवक्ता सुरेश शर्मा कहा कि आज वकील, किसान मजदूर, नौजवान, व्यापारी व महिलाएं इस सरकार की नितियों से सब परेशान है। तहसील में आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस मौके पर डाॅ0 जेपी सिंह, राहुल शर्मा, विनोद गौड, मंजू राणा, दिनेश कुमार, नंद किशोर शर्मा, शारदा सैन, इन्द्रा शर्मा, निर्मल पाॅल, गुलबीर भारद्वाज, सलमान नकवी, उनमेश शर्मा, विशाल शर्मा, तेजवीर सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन व अधिवक्ता मौजूद रहें।