मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी सांईस एंड कॉमर्स कॉलेज में भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश खंड गौतमबुद्धनगर से पधारे सहायक अभियंताओं ने कॉलेज के छात्रों को जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आने वाले कल के लिए जल संरक्षण के उपायों व वर्षा जल संचयन, अपनी आदतों में बदलाव करने, रोजमर्रा के घरेलू कार्यों जैसे दाढ़ी बनाते समय, बर्तन साफ करते समय, गाड़ी धुलाई, कम पानी की खपत वाले फलस का प्रयोग करने, पानी ओवरफ्लो से बचाव के साथ घर के सदस्यों को पानी बचाने हेतु एवं अनावश्यक जल की बर्बादी के संबंध में शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके साथ किसानों को भी जल की बचत करने के तरीकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वर्षा जल संचयन की उपयुक्त तकनीकों का उपयोग करके जल संरक्षण के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि यदि छात्र थोड़ी सी कोशिश करें तो वे भी जल संरक्षण में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कॉलेज केएनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने छात्रों को अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव लाने और आने वाले कल के लिए पानी बचाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह, दिनेश बालियान, शरद बाजपेई, संजीव चैधरी, राजीव जांगीड़, राजीव कुमार, अभय कुमार, सुशील हरित आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।