मोदीनगर। जनपद में सरकारी स्तर पर दवाओं को स्टोर करने के लिए अब विभागीय ड्रग वेयर हाउस बनाया जाएगा। इसके लिए मोदीनगर के बिसोखर रोड पर 10 हजार वर्ग गज जमीन मिल गई है। 10 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट विधान सभा चुनाव से पहले बनकर तैयार किए जाने की कवायद तेज हो गई है।
बताते चले कि जनपद में प्रदेश स्तर से आने वाली दवाएं रखने के लिए बर्तमान में कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में वेयर हाउस बना हुआ है। वह किराए की इमारत में संचालित है। अब सरकार किराये से निजात पाने के लिए स्वंय जनपदीय ड्रग वेयर हाउस बनाने जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर ने बताया कि ड्रग वेयर हाउस के लिए मोदीनगर के गांव बिसोखर रोड पर वेयर हाऊस में शासन से आने वाली सभी दवाओं को स्टाॅक किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए 10 हजार वर्ग गज भूमि मिल गई है। जल्द ही वेयर हाउस का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपदीय ड्रग वेयर हाउस में शासन से आने वाली सभी दवाओं को रखा जाएगा, जहां से जनपद के सभी अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी पर दवाओं की सप्लाई की जाएगी।