मोदीनगर। उज्जवला योजना के अंतर्गत तनिष्का भारत गैस शोरूम पर करीब 108 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नितियों की प्रशंसा की।
भगवान गंज मंडी स्थित तनिष्का भारत गैस शोरूम 108 लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन अशोक माहेश्वरी प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा क्रियांवित की गई विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा करते हुये उज्जवला योजना को गरीबों के कल्याण के लिए बहुत ही उपयोगी कार्यक्रम बताया। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने तनिष्का भारत गैस के स्वामी मुकेश गोयल द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक कार्याें के लिए उनकी जमकर प्रशंसा करते हुये कहा कि इस तरह के कार्याें के लिए अन्य लोगों को भी आगे आने की जरूरत है। विशिष्ठ अतिथि डॉ0 पवन सिंघल, वरिष्ठ भाजपा नेता स्वदेश जैन, नवीन जयसवाल, सुबे सिंह, संदीप चंदेला, अरुण खन्ना, नीरज खन्ना, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के आयोजक एजेंसी के स्वामी मुकेश गोयल ने इस अवसर पर योजना के पात्र महिलाओं के स्वास्थ्य व पर्यावरण से प्रदूषण को बचाने के लिए विशेष सहयोग की भी चर्चा की।