मोदीनगर। चतुर्थ दिवस को राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रतियोगी की संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में प्रगति विज्ञान संस्था द्वारा विकास खंड भोजपुर मोदीनगर सभागार में आयोजित विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के पांचवें दिन शिक्षकों ने बनाई एशिया की 65 वीं पहली सौर घड़ी बनाई।
आयोजित कार्याशाला में दीपक शर्मा ने पेड़ों का बार प्रिंट बनाना बताया। उन्होंने बताया कि यूरोप में इसे गिफ्ट के रूप में भी देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि हम जंगल में फस जाएं तो पौधों से पानी कैसे प्राप्त करेंगे। वाष्पोत्सर्जन क्रिया को जाना। शिक्षकों ने एशिया की 65 वीं सौर घड़ी बनाई, जिसका नाम एनालिमा सनडाइल है। जिससे हम टाइम बता सकते हैं । पृथ्वी की परिधि को नापना बताया, सूरज की स्थिति के अनुसार परछाई के बनने को जाना और रियल नॉर्थ को निकालना बताया। भावना शर्मा, पीएस कमलापुर हापुड़ के द्वारा कई विज्ञान की गतिविधियां प्रस्तुत की। उन्होंने वेस्ट पाइप से टाइल्स क्लीनर यंत्र के सिद्धांत को समझाया। इस अवसर पर अनेक शिक्षकगण व अधिकारी मौजूद रहें।