मोदीनगर। मोदीनगर विधानसभा से भाजपा से टिकट की चाह रखने वाले भाजपा नेता व युवा दिलों की धड़कन के नाम से प्रसिद्व पुष्पेंद्र रावत पिछले दिनोंहुये पंचायत चुनाव में जीते जनप्रतिनिधियों के घर पहुंचकर उन्हे प्रतीक चिंह देकर सम्मानित कर रहे है, ओर तो ओर कोरोना के प्रति सजग रहने का संदेश भी दे रहे है।
इसी क्रम में युवाओं की टीम के साथ गांव आबिदपुर मानकी पहुंचकर उन्होने गांव प्रधान मनवीर सिंह व नगलाबेर के प्रधान गिरवर सिंह को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। उसके बाद उन्होने प्रधान के आवास पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। पुष्पेंद्र रावत बकाया गन्ना भुगतान, जलभराव, आवागमन के रास्तो से जुडी समस्याओं को सुनने के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को बखान करते है। ओर समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वसन देते है। फिर आगामी 2022 के विधानसभा में भाजपा को बोट देने की अपील करते है। इस बीच उनकी सभा में मौजूद लोग जब पूछते है कि भाजपा से प्रत्याशी आप होगें तो वह कहते है कि उसका निर्णय पार्टी हाईकमान को करना है, मेरा उद्देश्य तो जनसेवा है। उनके इस कार्यक्रमो को लेकर भाजपा खेमें के साथ ही टिकट के कई दावेदारों में खलबली मची हुई ओर राजनीतिक सरगर्मियों तेज हो रही है। इतना ही नही विधानसभा क्षेत्र में पुष्पेन्द्र रावत की बढ़ती राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों व लोकप्रियता के चलते विरोधियों की नींद गायब हो रही है। अब देखना ये है कि आगामी दिनों में राजनीतिक किस ओर करवट लेती है।
