मोदीनगर। दो दिन की लगातार बारिश में शहर की कई सड़कें खतरनाक हो गई हैं। सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका ओर ना ही जल निगम कोई सर्वे करा रहा है। जिससे लोगों के साथ प्रतिदिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है।
बारिश में शहर की तमाम सड़कें गड्ढों में बदल गई हैं। जगह-जगह फैली बजरी ने और मुसीबत बढ़ा दी है। हाइवे व विभिन्न काॅलोनियों में जारी जल निगम द्वारा डाली जा रही सीवरेज पाईपलाइन के कार्य ने लोगों का निकलना मुश्किल कर दिया है। कई सड़कों की हालत यह है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क पर गड्ढे, बता पाना मुश्किल है। कई जगह गड्ढे एक-एक फीट तक हो गए हैं। इस संबन्ध में पालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह का कहना है कि मुख्य मार्ग व काॅलोनियों में जहां-जहां गड्ढे हैं, उनमें मलवा डालकर भरा जा रहा है। बारिश के बाद हालात कुछ खराब हुए है, जल्दी की सुधारा जायेंगा।