मोदीनगर। गोविंदपुरी स्थित स्थित छाया पब्लिक स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 साल से ऊपर के सभी शहर व में देहात के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
वैक्सीनेशन कैंप के दौरान स्कूल के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी जी ने कहा की कोरोना से जंग हम जब ही जीत सकते हैं, जब 100 प्रतिशत हमारा वैक्सीनेशन हो जाएगा। उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन करायें जाने का आहवान किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 अरुण त्यागी ने आए हुए डॉक्टर व सहयोगी स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौजूद लोगों व सहयोगियों में सभासद ललित त्यागी, सभासद नवीन जयसवाल, मोटरक्राफ्ट के जीएम हरीश कुमार, सुशील शर्मा, डॉ0 अनलजीत सिंह आदि का सहयोग सरानीय रहा।