मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर सतीश पार्क कॉलोनी के मुख्य गेट के पास रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने अपने आप को रिश्तेदार बताकर स्टोन देखने के बहाने सोने की अगुंठी एक वृद्व से ठग ली ओर फरार हो गयें। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छोटी घटना बताकर चली गई।
नगर की सतीश पार्क कॉलोनी निवासी रमेश गोयल (68) वर्ष रात को किसी काम से बाजार गए थे। रात को वह बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे। जब वह कॉलोनी के गेट के पास पहुंचे तो उनके पास एक बाइक आकर रुकी। दो युवक बाइक से उतरे और रमेश गोयल के पैर छुए। जब रमेश गोयल ने पूछा आप कौन है, तो युवकों ने रिश्तेदार बता दिया। इसके बाद युवकों ने रमेश गोयल से अगुंठी में लगा स्टोन देखने को कहा। बुजुर्ग ने अगुंली से अगंुठी निकालकर युवकों को दे दी। इसी बीच युवक मौका देखकर अगुंठी लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे छोटी घटना बताकर चली गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ऐसी किसी जानकारी होने से इंकार कर रहे है।