मोदीनगर। नगर पंचायत फरीदनगर में हो रही चकबंदी के विरोध में लोग लाबंद हो गयें। लोगों ने प्रदर्शन करते हुए हो रही चकबंदी प्रक्रिया को तुरन्त रोकने की मांग की है। आरोप है कि इससे छोटे किसानों को काफी नुकसान हो जाएगा। चकबंदी अधिकारी तीन प्रतिशत भूमि काटने की बात कह रहे है। जिसका खुलकर विरोध हो रहा है।
बताते चले कि कस्बा फरीदनगर में राजस्व विभाग द्वारा चकबंदी का कार्य किया जा रहा है। चकबंदी में किसान की भूमि को एक स्थान पर कर दिया जाता है। फरीदनगर के लोग चकबंदी का विरोध कर रहे और इसकी श्किायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर आलाधिकारियों कर चुके है। मंगलवार को कस्बा फरीदनगर के सैकडों लोगों ने चकबंदी के विरोध में प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा। लोगों का आरोप है कि इससे छोटे किसान बर्बाद हो जाएगे। चकबंदी अधिकारी पैसे लेकर जमीन को इधर उधर कर रहे है। अधिकारी खुलेआम पैसे मांग कर रहे है। इतना ही नहीं किसानों की भूमि से तीन प्रतिशत भूमि काटी जा रही है। छोटे किसानों की तो भूमि समाप्त ही हो जायेंगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चकबंदी प्रक्रिया को बंद नहीं किया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर विजय शर्मा, सलीम, देवेन्द्र कुमार, प्रेमपाल, अब्दुल, बिजेन्द्र सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहें।