मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर थाना मोदीनगर के सामने रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क पर ही खडे रहे, जिस कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। जाम के कारण वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।
मुरादनगर की विजय मंड़ी कॉलेनी निवासी विजय गुप्ता दोपहर बारह बजे के आसपास मुरादनगर से मेरठ जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर थाने के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विजय गुप्ता व बस चालक में बीच सड़क पर खडे होकर कहासुनी हो गई। सड़क के बीचोबीच वाहन खडे होने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगना श्ुारू हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला निपटाया गया।