मोदीनगर। नगर की आदर्श नगर कॉलोनी में मंगलवार रात को साईकिल चला रहे दस साल के बच्चें की पिटाई का विरोध करना एक परिवार को काफी महंगा पड़ा। दंबगों ने दुकान में घुसकर डंड़ा मारकर दो युवकों का सिर फोड दिया। दोनों को गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत आदर्श नगर कॉलोन में अजीत सिंह अपनी पत्नी पूनम व दस साल के पुत्र के साथ रहते है। उनका पुत्र रात को कॉलोनी में ही सड़क पर साईकिल चला रहा था। आरोप है कि साईकिल टकराने पर कॉलोनी के रहने वाले एक युवक ने बच्चे की बेहरमी से पिटाई कर दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। लोगों ने दोनों पक्षों में समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद ही दंबग अजीत सिंह की दुकान पर पहुंचे और लाठी डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी। अजीत को पीटता देख अमित कराटे नामक युवक जब उसे बचाने आया तो उसकी भी पिटाई कर दी। आरोप है कि डंडा मारकर अजीत व अमित का सिर फोड दिया। इतना ही नहीं अमित कराटे को जातिसूचक शब्द भी कहने का आरोप है।