मोदीनगर। एसआरएम में स्वच्छ भारत पखवाड़ा 2021 का गुरूवार को संपन्न हो गया। गत एक सितंबर से शुरु हुए पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता के मुद्दो और प्रथाओं पर गहनता से बल देना था।
पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए इसके लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे पोस्टर बनाना, स्लोगन लिखना, गंतव्य करना, पौधारोपण, निबंध लिखनाए संगोष्ठी कराना व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। एसआरएम के डिप्टी रजिस्ट्रार डाॅ0संजय विश्वनाथन, डीन एकेडमिक डॉ0 डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉ0 आर पी महापात्रा, डीन कैंपस लाइफ डॉ0 नवीन अहलावत, डीन मैनेजमेंट स्टडीज डॉ0 नरेंद्र मोहन मिश्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेटस, ट्रॉफी व नकद धनराशी देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका डाॅ0 निर्मल शर्मा, डाॅ0 भारती चंद्ररायन, डाॅ0 संदीप कुमार, शालिनी शर्मा, पंकज, डाॅ आभा सिंह, डाॅ0 सुशील कुमार, पंकज सिंह, निशांत आनन्द, विद्यार्थी कोऑर्डिनेटर समृद्धि वासु, आयुष कुमार, श्रेयांश शर्मा आदि का योगदान रहा।