मोदीनगर । हापुड़ रोड़ स्थित सब्जी मंडी में गुरूवार सुबह दबंगों ने एक आढ़ती पर चाकू से हमलाकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस संबंध पीडित ने थाने में कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
आढ़ती रफराज पुत्र इकरामुद्दीन ने बताया कि गुरूवार सुबह साढ़े सात बजे वह मंडी में सब्जी बेच रहा था, तभी तीन बदमाश उसके पास आए और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। उनके हाथों में चाकू सरिया था। उन्होंने उसकी गर्दन में लटकी पैसों की थैली को छिनने का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर उनमें से एक बदमाश ने उस पर चाकू से प्रहार कर उसे लहुलूहान कर दिया। इसी बीच शोर शराबा होने पर मंडी के लोग उसके पास आए तो बदमाश फरार हो गए। बाद में मंडी के अन्य दुकानदारों के साथ वह कोतवाली पहुंचा और इस बाबत तहरीर दी। सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल आढ़ती को गाजियाबाद के जिला अस्पताल रैफर किया है। पुलिस हमलावरों की तलाश जुटी है।