मोदीनगर। यूपी बोर्ड के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार के लिए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिला है। तहसील क्षेत्र में 18 सितंबर से लेकर छह अक्टूबर तक यह परीक्षा होगी। इसके लिए कुल दो केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मोदी साइंस एण्ड काॅमर्स काॅलिज के प्राानाचार्य एससी अग्रवाल बताया कि सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संप्पन कराया जाए। परीक्षा केंद्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई हैं। ऐसे में सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्र में सतत तैनात रहेगे। उन्होंने बताया कि जैसे की उनके संज्ञान में है कि तहसील क्षेत्र में मुरादनगर स्थित हसं इन्टर काॅलिज व मोदीनगर स्थित आदर्श कन्या इंटर काॅलिज दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।