13 उ०प्र० कन्या वाहिनी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर – 129 के उदघाटन समारोह के अवसर पर कर्नल दीप चांद, कैंप कमांडेंट ने विभिन्न स्कूलों और कालेजों से आए 317 एनसीसी गर्ल्स कैडेट एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कैडेट को गुणवत्ता पूर्ण जिंदगी जीने एवं अपने को सुरक्षित रखते हुए प्रकृति के अनुरूप कार्य करते हुए समाज में आदर्श प्रस्तुत करें। एनसीसी का ध्येय जैसा आपको ज्ञात है कि अनुशासन और एकता है। यदि जीवन में अनुशासन को शामिल कर लिया जाए तो जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रहा जा सकता है। स्वस्थ जीवन का आधार शारीरिक एवं मानसिक है। स्वस्थ रहने के जीवन में व्यायाम, खेलों में प्रतिभागिता और बुरी आदतों को त्याग कर अच्छी आदतों को ग्रहण करें। कैम्प के दौरान सिखाए जाने वाली सैन्य और गैर सैन्य विषयों को भली भांति सीखकर बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी करें और इसी के साथ उन्होंने कैंप के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में भी बताया जैसे हथियार प्रशिक्षण, शारीरिक अभ्यास, मैप रीडिंग, आपदा प्रबंधन, विश्वसनीय व्यक्तित्व का स्वामी बनें, मानसिक तनाव खुद पर हावी न होने दें आदि। प्राचार्या प्रो० मीनू अग्रवाल ने अवकाश पर होने के कारण आनलाइन कैम्प की सफलता तथा सभी छात्रायों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ले० प्रियंका शर्मा, ले ०डा० ममता, ले० अर्चना अवस्थी, डा ० सारिका पांडे, बटालियन की सभी सीनियर जी०सी ०आई, सूबेदार मेजर बीरेन्दर सिंह भंडारी, सूबेदार मेजर सतीश कुमार, नायब सूबेदार करन सिंह बीएचएम रमेश सिंह, समस्त पीआई स्टॉफ और 317 गर्ल्स कैडेट उपस्थित रहे।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *