डॉ के एन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज मोदीनगर में हिंदी दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। सन् १९४९ में इसी तिथि को संविधान सभा ने हिंदी को भारत गणराज्य की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था तथा लिपि देवनागरी अंगीकार की गई थी। प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र अग्रवाल ने हिंदी दिवस और हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है तथा हिंदी भाषा एक शक्तिशाली भाषा है हम सब को हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए आगे आकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।छात्रों और शिक्षकों ने अपने दैनिक जीवन में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग करने का संकल्प दोहराया | इस अवसर पर आर के सिंह, आर एस अग्रवाल,वाई सी शर्मा, राजीव कुमार, महानंद सिंह, के के शर्मा ,सुधीर शमा, अनिल यादव, धर्म वीर तरुण कौशिक ,तेजवीर आदि शिक्षक ग़ण उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी और कॉलिज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण कुमार जैनर ने अपनी शुभकामनाएं दी।