मोदीनगर। करीब एक सप्ताह पूर्व गांव शाहजहाँपुर निवासी मनोज उर्फ गुडडु हत्याकांड मामले में पकडे गये 20 हजार के ईनामी बदमाश कपिल शर्मा निवासी बेगमाबाद व उसके एक साथी को मुठभेड में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद फरार चल रहे उनके दो ओर साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो तंमचे व कारतूस बरामद किये गये है। बताते ले कि गत चार सिंतबर को गांव शाहजहांपुर निवासी मनोज उर्फ गुडडू की ताबडतोड गोलिया बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड के इस मामले में मृतक की पत्नि ने भाकियू नेता जयकुमार मलिक के षडयंत्र में शामिल होने व उसके दो भाईयो के खिलाफ हत्या किये जाने सहित पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जब कि भाकियू नेता जयकुमार मलिक घटना वाले दिन मुजफ्फरनगर में आयोजित भाािकयू की किसान पंचायत में शामिल थे,जब इस प्रकरण की जांच में सीसीटीवी की फुटेज सामने आई तो पुलिस ने इस प्रकरण मेें गलत नामजदगी मानते हुये तीन टीमो को लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *