मोदीनगर। डॉ० केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चोरी चोरा शताब्दी समारोह के अनुक्रम में महान देशभक्त, कुशल प्रशासक एवं भारत की सर्वोच्च उपाधि भारत रत्न से विभूषित उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों, कार्यालय लिपिकों व छात्रों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को अवगत कराया तथा स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उनके योगदान पर प्रकाश डाला। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेई ने उनके जीवन से संबंधित अनेकों संस्मरण सुनाए तथा उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया।कॉलेज केएनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के अनुक्रम में पूरे देश में राष्ट्रीय नायकों एवं स्वाधीनता संग्राम में योगदान देने वाली महान विभूतियों के गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी देने के अनुक्रम में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं जो मार्च 2023 तक अनवरत रूप से जारी रहेंगे। इस अवसर पर आरके सिंह, मेजर तेजपाल सिंह, प्रयास शर्मा, वाई सी शर्मा, सुभांगी शर्मा, भावना सिंह, नीता शर्मा, संजीव कुमार, राजीव जांगिड़, गौरव त्यागी, अजय कुमार, राजीव सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।