मोदीनगर। बुखार व वायरल की मरीज बढ़ने के बाद भी फागिंग ना कराने के विरोध में बुधवार को भाकियू ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा। लोगों का आरोप है कि बार बार शिकायत करने के बाद भी अधिशासी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नगर की अधिकांश सड़क व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। भाकियू कार्यकर्ताओं ने ईओ के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
भाकियू नेता सतेन्द्र त्यागी व मनोज त्यागी के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस के रुप में नगर पंचायत निवाड़ी कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। सतेन्द्र त्यागी ने बताया कि नगर में लगातार बुखार, वायरल, संदिग्ध डेंगू के मरीज बढ़ रहे। इतना सब होने के बाद भी अभी तक नगर पंचायत द्वारा कस्बा में फागिंग नहीं कराई गई और ना ही कीटनाशक का छिड़कांव हो रहा है। उन्होने बताया कि इसके अलावा नगर की मुख्य मार्ग काफी समय से जर्जर हालात में पहुंच गया और गहरे गहरे गड्ढे बने हुए है। हंगामा बढने की सूचना पर निवाड़ी थाना प्रभारी सतीश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और भाकियू कार्यकर्ताओं को शांत किया। अधिशासी अधिकारी नीति गुप्ता कार्यालय में मौजूद नहीं होने के कारण थाना प्रभारी सतीश कुमार व कार्यालय क्लर्क तेजवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस बारे मे ंअधिशासी अधिाकरी नीति गुप्ता ने बताया कि फागिंग प्रत्येक दिन कराई जा रही है। लोक निर्माण विभाग से अनुमति मिलने के बाद सड़क निर्माण का टेंडर तुरन्त छोड दिया जाएगा। आरोप बेबुनियाद है। इस मौके पर मूलेन्द्र त्यागी, संजय त्यागी, जहीर अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।