मोदीनगर। ब्लाक भोजपुर की प्रमुख कोई ना कोई नई पहल कर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। बुद्ववार को उन्होंने एक नई पहल करते हुए ब्लाक के सभी अधिकारीयों व कर्मचारीयों की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया है कि अब माह के प्रत्येक प्रथम सोमवार को दिव्यांग लोगों के हितार्थ सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वयं दिव्यांगता का रूप धारण कर दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्य करेंगे।
बताते चले की भोजपुर ब्लाक प्रमुख श्रीमति सुचेता सिंह आये दिन किसी ना किसी नई पहल के लिए क्षेत्र में ही नही बल्कि प्रदेशभर में चर्चा में बनी रहती है। चाहे व पूर्व ग्राम प्रधान लतीफपुर तिबड़ा के पद पर रही ओर या फिर उससे पूर्व सामाजिक कार्यकत्री के रूप में कार्य करती रही हो, उन्होंने ग्राम प्रधान के पद पर रहते हुए भी किसी भी परिवार में कन्या पैदा होने पर परिजनों को बधाई देने व कन्या का स्वागत बैण्ड बाजे के साथ घर पंहुचकर करने की पहल की हो या फिर अपने ग्राम को स्वस्छ भारत मिशन के तहत शौचमुक्त कराने की पहल की हो, उनके कार्य हमेशा अनोखे ही होते है। इसी क्रम में गुरूवार को सुचेता सिंह ने ब्लाक में आहूत एक बैठक में निर्देंश जारी किए है कि ब्लाक में आने वाले दिव्यांगजनों की सेवा हितार्थ माह के प्रथम सोमवार को ब्लाक के सभी अधिकारी, कर्मचारी व सचिव आदि दिव्यांगता का रूप धारण कर यानि आखों पर पट्टी बांधकर, अपने हाथ पैर बांधकर, दिव्यांग के रूप में कार्य करेंगा ओर दिव्यांगता की परेशानी को समझकर दिव्यांगजनों के कार्य भी इसी रूप में करेंगा ताकि वह दिव्यांगजनों की परेशानी को समझे ओर ब्लाक पर आने पर दिव्यांगजनों की समस्याओं का सुलभ तरीके से समाधान करें।
ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्य के पीेछे उनका मकसद है कि ब्लाक का हर कर्मचारी महसूस करें कि दिव्यांग व्यक्ति जब कही भी अपना कार्य कराने पंहुचता है तो उसे कितने कष्टों से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने ब्लाक तक पंहुचने वाले दिव्यांग लोगों की मनोदशा व उनके परिश्रम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। सुचेता ने कहा कि यह उनकी छोटी सी पहल है ओर उनका माना है कि आगामी दिनों में दिव्यांगजनों के हितार्थ बड़ें निर्णय लिए जायेंगे।