मोदीनगर। बिजली विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला से 5.80 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर महिला को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी नीतू रानी ने बताया कि पति से मनमुटाव के चलते तीन साल पहले तलाक हो गया था। वह काफी समय से अपने पिता के साथ रहती है और नौकरी की तलाश कर रही है। काफी समय पहले नीतू की मुलाकात शिवानी नाम महिला से हुई। शिवानी ने नीतू से कहा कि वह तुम्हारी बिजली विभाग में नौकरी लगवा सकती है। बिजली विभाग के एक अधिकारी से अच्छी जान पहचान है। इसके बाद वह नीतू को मेरठ बिजली विभाग के कार्यालय लेकर गई और एक व्यक्ति से मिलवाया। इसके बाद दोनों के बीच पैसे तय हो गए।  महिला ने बताया कि कई बार में मैने शिवानी व उसके साथियों को 5.80 लाख रुपये दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो महिला ने शिवानी व अन्य लोगों को फोन किया तो कुछ दिन रुकने की बात कहीं। पिछले दिनों महिला ने जब नौकरी नहीं मिलने पर अपने पैसे वापस मांगे तो वह परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। कोतवाल मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि शिवानी शर्मा, अनिल शर्मा, सुनीता शर्मा, शिवांत शर्मा निवासीगण गांव शकुरपुर, बीके शर्मा उर्फ बबलू निवासी श्रीनगर कॉलोनी मोदीनगर व रोहित स्वामी निवासी आदित्य पैलेस तेजगढी जनपद मेरठ के खिलाफ धारा 420, 406, 506 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *