मोदीनगर। शनिवार रात मोबाइल टावर परिसर में बैठे गैंगस्टर मनोज की बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने के मामले में हत्याकाण्ड के तीन दिन बाद भी पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नही पंहुची है। हालांकि पुलिस ने नामजदों को अपने रैडार पर लिया हुआ है। उनकी धरपकड के लिए कई स्थानों पर दबिश दी है, वही पुलिस ने इस हत्याकाड़ मंे कई ओर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बताते चले कि मोदीनगर थानान्तर्गत गांव शाहजहांपुर निवासी मनोज राठी उर्फ गुड्डू पुत्र बलबीर सिंह किसान थे। घर में पत्नी पूनम, दो बच्चे रितिक व आरती हैं। मनोज अक्सर गांव में स्थित मोबाइल टावर परिसर में अपने साथियों के साथ बैठते थे। शनिवार रात भी वह अपने दोस्तों के साथ वहां बैठे हुए थे। इस बीच रात करीब साढे सात बजे दो बाइक सवार चार बदमाश वहां पंहुचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। अपनी जान बचाकर मनोज पीछे लगी बैरिकेडिंग को तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया ओर जमीन पर गिराकर ताबड़तोड़ कई गोलियां उन्हें मारी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतका की पत्नी पूनम ने राजवीर उर्फ पप्पू, सुनील, निशांत उर्फ कल्लू व भाकियू नेता जयकुमार मलिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पूछताछ के लिए कई को हिरासत में लिया गया है। जल्दी ही घटना का पटापेक्ष किया जायेंगा।