मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी कॉलोनी में सड़क पर ठेला लगाकर फल बेचना एक फल विक्रेता को काफी महंगा पड़ा। पुलिस ने अतिक्रमण करने की धारा लगाकर ठेली वाले का बीस हजार रुपये का चालन कर दिया। फल विक्रेता ने इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की है।
नगर की डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी वृद्व राम गोपाल परिवार सहित रहते है। वह ठेली पर फल बेचकर परिवार का लालन पालन करता है। शनिवार शाम को पांच बजे के आसपास नगर की गोविन्दपुरी कॉलोनी में ताला फैक्टरी मोड पर राम गोपाल ने फलों का ठेला लगा रखा था। इसी बीच पुलिस कर्मी पहुंचे अतिक्रमण करने की बात कहने लगे। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ने अतिक्रमण का चालान काटते हुए बीस हजार रुपये का जुमार्ना लगा दिया। बीस हजार रुपये के जुमार्ना की रसीद देखकर वृद्व बेहोश होकर नीचे गिर गया। पीड़ित ने सारे मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की है।