मोदीनगर। झमाझम बारिश के चलते गुरूवार सुबह दिल्ली मेरठ मार्ग सहित नगर की दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों सहित थाना व तहसील परिसर में कई फीट पानी भर गया। थाना परिसर में हवालात से लेकर कम्प्यूटर रुम तक पानी भरने से पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में गुरूवार सुबह से ही झमाझम बारिश हुई। करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश के कारण मोदीनगर शहर पानी से लबालब भर गया। दिल्ली मेरठ मार्ग से लेकर कॉलोनियों के मुख्य मार्ग पर कई फीट पानी भर गया। दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीकरी पेट्रोल पंप से लेकर राज चौपला तक सड़क के दोनों और दो से तीन फीट पानी भर गया। सड़क पर पानी भरने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और जाम जैसी स्थिति बन गई। इसके अलावा मोदीनगर थाना परिसर में हवालात, थाना प्रभारी कार्यालय, कम्प्यूटर रुम में पानी भर गया। अधिक पानी आने के कारण फाइल खराब होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता, इसके अलावा तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय बीमा चिकित्सालय सहित कई सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया। नगर की दो दर्जन से अधिक कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिन स्थानों पर जलभराव हुआ, वहां पर पानी निकाला जा रहा है।