तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल मोदीनगर के कई छात्रों को सीबीएसई ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 0.1 प्रतिशत में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किया है।
नगर के प्रसिद्ध तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में सत्र 2020 कक्षा 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा शीर्ष 0.1 प्रतिशत मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए हैं। अन्तरिक्ष गुप्ता को रसायन विज्ञान, शारारिक शिक्षा में प्रणव त्यागी व नैनसी को शारारिक शिक्षा में 0.1 प्रतिशत से सम्मानित करते हुए मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए गये है। इन तीनों विद्यार्थियों ने अपने नगर, विद्यालय व परिवार का नाम उज्ज्वल किया है। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार माहेश्वरी ने इन तीनों विद्यार्थियों को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। गौरव माहेश्वरी व श्रीमती राधिका माहेश्वरी ने उन्हें शुभकामनाएँ पे्रषित की है। रजनी ओहरी ने इस तरह सफलता के सोपान पर आगे बढ़ने व बधाई संदेश दिया है।