उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन भी माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के समय प्रातः 8 बजे से सायं 4.30 बजे तक के विरोध के क्रम में डाॅ0 केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज सहित जनपद के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने दिन भर काली पट्टी बांध कर व अंतिम वादन के उपरांत विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की ।
विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन भी अनवरत यह क्रम जारी रहा व शिक्षक अपना विरोध प्रदर्शन करते रहें। मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि आगामी 25 अगस्त को जनपद के शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित अपना मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपेंगे। प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र अग्रवाल, तेजपाल सिंह, प्रयास शर्मा, योगेश शर्मा, राजकुमार सिंह, राजीव जांगिड़, बीबी त्यागी, आशाराम, रामकुमार, श्रीमती पूनम शाही, अदिता त्यागी, धर्मवीर, अजय कुमार, बलराम, राजीव सिंह, संजीव कुमार, नितिन नेहरा, आशुतोष, संजय कुमार आदि मौजूद रहें।