स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश वाले हॉर्डिंग फाड़ने से क्षुब्ध हो हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन करते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दो दिन पूर्व हिंदू युवा वाहिनी की नगर ईकाई के ओर से हाईवे पर कई जगह- जगह स्वतंत्रता दिवस की बधाई को लेकर हॉर्डिंग लगवाए गए थे। गुरुवार को किन्हीं असमाजिक तत्वों ने कई हॉर्डिंग को फाड़ दिया। इससे क्षुब्ध हो हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र छोकर के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे ओर वंहा जमकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा और मामले से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कराएंगे। प्रदर्शन करने वालों में दीपक छोकर, शशि राघव, आदित्य शर्मा, भव्य शिशौदिया, लविश चौधरी , सुशील शर्मा, पवन शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *