Modinagar। मंगलवार को सीबीएसई द्वारा घोषित रिजल्ट में बरती गई अनिमितताओं के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा अभिभावकों का पक्ष रखने टीआरएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या से मिले ओर उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम से बच्चे एवं अभिभावक दोनों में घोर निराशा व रोष व्याप्त है, क्योंकि बच्चों के विगत कक्षाओं में बहुत अच्छे नंबर होने के बावजूद भी उनको बोर्ड में उनके अनुकूल अंक नही मिले है। ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उहोंने इस मामले में प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी ओहरी से हस्तक्षेप कर समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष रवि सिंह, नंदकिशोर शर्मा, रोहित कुमार, आकाश वर्मा सहित अभिभावक मौजूद रहे।