रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी द्वारा चार्टर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चार्टर अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता ने की व मंच संचालन चार्टर उपाध्यक्ष रो0 एडवोकेट अरूण कुमार वर्मा ने किया।
एक नीजी रेस्त्रा में आयोजित हुए कार्यक्रम में चार्टर सेरेमनी का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करने पंहुचे डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रो0 अशोक अग्रवाल व विशिष्ठ अतिथि डिस्ट्रीक्ट कोषाध्यक्ष रो0 सुरेन्द्र शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ने रोटरी इन्टरनेशनल प्रेसिडेंट रो0 शेखर मेहता द्वारा रोटरी इन्टरनेशनल कार्यालय से जारी नवगठित चार्टर अर्थात क्लब स्थापना प्रमाण पत्र के साथ-साथ चार्टर सदस्यों को भेजे बधाई संदेश को चार्टर अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता व चार्टर सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव को सयुक्त रूप से सौपा।
मुख्य अतिथि रो0 अशोक अग्रवाल ने चार्टर अध्यक्ष व चार्टर सचिव को बधाई देते हुए कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि उनके द्वारा लगाया गया यह पौधा एक दिन विशाल वृक्ष का रूप लेगा। उन्होने सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए चार्टर अध्यक्ष व चार्टर सचिव की सराहना करते हुए इन्टरनेशनल रोटरी के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ने चार्टर अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता व चार्टर सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव को रोटरी काँलर पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी चार्टर सदस्यों को अपने हाथो से रोटरी पिन लगाकर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो0 मनोज मित्तल, रो0 सुबोध गुप्ता, रो0 हिमान्शु गुप्ता, रो0 अजय शर्मा, रो0 अमित गुप्ता, रो0 विकास गुप्ता, रो0 संदीप तेवतीया, रो0 मनोज चौधरी , रो0 प्रदीप गोयल, रो0 संजय अग्रवाल, रो0 आकाश भूटानी, रो0 उपासना गुप्ता, रो0 रीना राघव, अदिति गुप्ता व अदिति राघव सहित अनेक रोटेरीयन उपस्थित रहे।