मोदीनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मोदीनगर व नींव दी स्कूल के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 राजेश तेवतिया ने शिरक्त करते हुये कॉर्डिनेट किया।
गांव सीकरीकला स्थित डॉ0 राम मनोहर लोहिया काॅलेज परिसर में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मोदीनगर व नींव दी स्कूल के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 राजेश तेवतिया व विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने सयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। नींव द स्कूल के डायरेक्टर व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मोदीनगर के संरक्षक अमित अग्रवाल ने इस अवसर शीघ्र वैक्सीनेशन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश में कोरोना पर जल्दी की नियंत्रण पा लिया जाएगा। आई आईए के चेयरमैन डॉ0 मुकेश गर्ग ने बताया कि आज के वैक्सीनेशन शिविर में हमारी लगभग 125 सदस्य इकाइयों के अधिकांश कर्मचारियों को इस वैक्सीनेशन शिविर का लाभ पहुंचा है। नींव द स्कूल की प्रिंसिपल डॉ0 अपर्णा शर्मा ने बताया कि स्कूल के बच्चों व अभिभावकों के स्वास्थ का ध्यान रखना स्कूल प्रबंधन अपना नैतिक दायित्व समझता है, इसलिए आज काफी संख्या में बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाया गया है। इस शिविर को सफल बनाने में नींव द स्कूल से मयंक गुप्ता, दीपक पराशर, सोनम शर्मा, सीमा चैधरी, आभा शर्मा, कन्नू शर्मा, अनुज खटाना व आईआईए से संजीव माहेश्वरी, राज ढींगरा, भूपेंद्र अग्रवाल, सुरेश मीना, प्रमोद चैरसिया, अंकुर सक्सेना, मनोज माहेश्वरी, निशांत मित्तल, ब्रिज मोहन कपूर व राजेश अरोरा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।