मोदीनगर। बाजार से सामान खरीदने की बात कहकर घर से निकला युवक लापता है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
गांव काजमपुर निवासी राजकुमार परमार के अनुसार तीन दिन पूर्व उनका (35) वर्षीय पुत्र विदित परमार घर का कुछ सामान खरीदने के लिए मोदीनगर गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। युवक के पिता व परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कुछ भी अता पता नहीं लग सका। परिजनों के अनुसार विदित का फोन भी बंद है। जिसके चलते परिवार के सदस्यों को किसी अनहोनी की आशंका है। युवक के पिता ने इस संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
