मोदीनगर। निकटवर्ती गांव शेरपुर निवासी डॉ0 अमित कुमार ने बेकार पड़ी पीपल की पत्ती की झिल्ली पर पेंटिंग बनाकर एक बेहतर कला का प्रदर्शन किया हैे। डाॅ0 अमित कुमार  चित्रकला के क्षेत्र में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं ।
डॉ0 अमित कुमार ने बताया कि पीपल की पत्ती को पानी में डालकर 10 दिन बाद उसकी झिल्ली निकलने के बाद उस पर रंगों की सहायता से चिडियों व प्रकृति चित्रण को तूलिका के माध्यम से चित्रित किया है। चित्रकला के क्षेत्र में डॉ0 रामअवतार अग्रवाल के निर्देशन में पीएचडी कर चुके डॉ0 अमित कुमार ने अपनी पहचान कला क्षेत्र में एक प्रयोग धर्मी कलाकार के रूप में बनाई है ।
बता दें कि डाॅ0 अमित कुमार चित्र कला के क्षेत्र में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में पहले ही दर्ज करा चुके हैं। डॉ0 अमित ने अब तक चावल के दाने, सरसों के दाने, राजमा, छोले पर छोटी से छोटी पेंटिंग बना चुके हैं व लिखने वाली चैक पर मूर्तिकला बनाकर चैक को जीवित कलात्मक रूप प्रदान किया है। इनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी देश के विभिन्न हिस्सों में लग चुकी है। अमित कुमार को उनकी अनोखी कला पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है । वर्तमान में अमित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में कला अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा एनसीसी आफिसर के पद पर रहते हुए आर्मी की नर्सरी को तैयार करने में प्रयत्नशील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *