मोदीनगर। पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने हेतु 35 वी यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के एनसीसी कैडेट्स ने वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू (सेना मेडल) के निर्देशानुसार वाहिनी से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों के परिसरों में वृहद वृक्षारोपण द्वारा विभिन्न प्रजाति जामुन, अमरूद, नीम, इमली, आमला, शीशम आदि के 1200 पौधे लगाए। जिसमें मुल्तानी मल मोदी पीजी कॉलेज मोदीनगर, पीबीएएस इंटर कॉलेज मोदीनगर, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, आदर्श जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी, चैधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, डीजीआर इंटर कॉलेज पतला, एसआरएम इंस्टिट्यूट मोदीनगर, काइट मुरादनगर, केवीएस मुरादनगर, केएन इंटर कॉलेज मुरादनगर, श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर व डॉ० केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, पीआई स्टॉप के साथ ही विद्यालयों के शिक्षकों ने भी पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे रोपित कर पर्यावरण की शुद्धता, स्वच्छता, एवं संरक्षण हेतु अपनी अपनी आहुति देते हुए समाज में लोगों को अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने अपनी प्राकृतिक परिवेश को संरक्षित कर धरती पर जीवन का संरक्षण करने में योगदान दिया। मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद् अग्रवाल ने कहा कि हमें प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक व मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हर मानव का कर्तव्य है तथा वनों को संरक्षित करने के लिए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करना अति आवश्यक है। ले० डॉ० मुकेश कुमार ने प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण को आवश्यक बताया। चैधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला के प्रधानाचार्य मेजर सुनील कुमार ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया। पौधारोपण कार्यक्रम मे सूबेदार मेजर बिरथा तमॉग, सुबेदार भारत, सूबेदार रसपाल, हवलदार जोगैसवर, प्रेम बहादुर, नरेश कुमार, मेजर टीपी सिंह, एनसीसी अधिकारी राजीव मैत्री डॉ० अमित कुमार, ले० रजनीश जिंदल सुखविंदर, नगेंद्र, ले० मुकेश शर्मा, ले० अमित शर्मा, संगीता सिंह, सुधा व एनसीसी कैडेट्स का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।