लायनेस क्लब मोदीनगर ने शहर के प्रसिद्ध पांच चिकित्सकों को कोरोना काल में अपनी पूर्ण सेवायें दिए जाने पर उन्हें कोरोना योद्धा के प्रशिस्त पत्र से सम्मानित किया गया। लायनेस क्लब अध्यक्षा लायनेस डॉ0 सारिका गर्ग व कोषाध्यक्ष लायनेस सुधा नेहरा ने सयुक्त रूप से डॉक्टर दिवस के उपलक्ष में मोदीनगर के जाने माने पांच डॉक्टर्स को सम्मान पत्र देकर उनके कोरोना कॉल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए डॉ0 सरिता त्यागी, डॉ0 पल्लवी मिश्रा, डॉ0 नरेश गर्ग, डॉ0 विजय तोमर, डॉ शालिनी तोमर व डॉ0 योगेंद्र मित्तल को कारोना योद्धा प्रशिस्त पत्र से नवाजा। डॉ0 सारिका गर्ग ने बताया कि डॉक्टर हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मानवता की सेवा करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उनके इस योगदान के सम्मान में ही नेशनल डॉक्टर्स-डे मनाया जाता है।
डाॅ0 सारिका गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे डॉक्टर लोगों की सेवा में बिना ब्रेक लिए लगे हुए हैं, ये अपने स्वास्थ्य व सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं, ताकि उनके मरीजों को सबसे अच्छा इलाज मिलना संभव हो सके। इस अप्रत्याशित समय में पहले से ज्यादा जरूरी हो जाता है, कि हम अपने डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स का हौसला बढ़ाएं और मानव जाति की सेवा के लिए गोल्डन लायनेस क्लब मोदीनगर टाउनशिप आभार प्रकट करता हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायनेस मनजीत चौधरी लायनेस सुनीता शर्मा, लायनेस डिंपल शर्मा, लायनेस ऊषा चौधरी , सदस्य लायनेस लता मित्तल, लायनेस श्वेता शर्मा, लायनेस रितु अरोड़ा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
