मोदीनगर। बार एसोसिएशन मोदीनगर की मंगलवार को तहसील परिसर में विभिन्न मुद्दों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीओम त्यागी ने व संचालन सचिव संजय मुदगल ने किया ।
बैठक में हाल ही में उपजिलाधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र में अधिवक्ताओं के प्रति गई अपमानजनक, अभद्र भाषा एवं अधिवक्ताओं को आरोपित समय सीमा की घोर निंदा करते हुए यह मांग की गई कि उप जिलाधिकारी अपने द्वारा प्रेषित पत्र की भाषा पर तुरंत खेद व्यक्त करते हुए वापस लेें। साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व लेखपालों के कार्यालय में की जा रही मंदिरापान नशा,ं अवैधानिक कृत्यों पर अंकुश लगाया जाए व परिसर में हो रही चोरी की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए। परिसर में पुलिस गश्त व चैकीदार की व्यवस्था की जाए। बैठक में विधि के तहत उप जिलाधिकारी द्वारा 107,116 व 151 सीआरपीसी में मोटरसाइकिल की प्रतिभूतियां स्वीकार की जाएं । इसके अलावा राजस्व न्यायालयों में वादों की सुनवाई वैधानिक प्रक्रियाओं के अनुरूप कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को समस्त अधिवक्तागण तहसीलदार, न्यायिक तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी के न्यायालय में विधिवत रुप से कार्य करेंगे आदि मांग शामिल हैं। बैठक में कपिल त्यागी, नरेंद्र कुमार, ब्रजवीर, संजीव चिकारा, राखी त्यागी, मोहित बंसल, वेदप्रकाश शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, ताराचंद गौतम, नवीन जायसवाल, अनुराग गुप्ता, पवन कुमार, अमरदीप नेहरा व वीरंद्र प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता शामिल रहें।