मोदीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत इंस्टीट्यूट आॅफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट के निदेशक एसके राय के नेतृत्व में किया किया गया।
सोमवार को इंस्टिट्यूट परिसर करीब 50 पौधे रोपित किए गए। मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट के निदेशक एसके राय ने पौधे के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के मैनेजर संघर्ष शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी भोतेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र, सोनू, इरफान अली, नंदन रावत, हरि सिंह, श्यामवीर, भगवान सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।