मोदीनगर । विश्व प्लास्टिक मुक्त दिवस पर महिलाओं व बच्चों को प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाली हानि के विषय में विस्तार से बताया ।
समाज सेवी डाॅ0 उपेंद्र आर्य व अनिला सिंह आर्य ने कहा कि हम सिंगल यूज अर्थात एक बार इस्तेमाल किया जाता है फिर इधर-उधर फैंक कर कचरा फैलाते हैं, जो हमारे लिये जानलेवा बीमारी कैंसर का जनक बनता है । कैंसर का इलाज करवाना हर किसी के बूते की बात नहीं है। नतीजा अकाल मृत्यु का ग्रास बनना और परिवार को रोता बिलखता छोडना। डाॅ0 उपेन्द्र कुमार आर्य ने बताया कि स्वस्थ विश्व के लिए स्वस्थ आदतों का होना जरूरी है। स्वयं और अपने परिजनों, पड़ोसियों को समझाना है कि गलियों में, नालियों में, पन्नों का कचरा न डालें। घर में  एक डिब्बे में एकत्रित कर के जब गाड़ी आये उसमें डाल दें। देवीशरण कश्यप ने परम्परा गत वस्तुओं का इस्तेमाल करने की आदत डालने पर जोर दिया। जितेन्द्र बसोया एडवोकेट ने तुलसी के पौधे के गुण बताए । इस मौके पर रुचि शर्मा, सीमा, तीर्थो, राजेन्द्र, अखिल, गुड्डी चौधरी, लव चौधरी, अनमोल बसोया आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *