मोदीनगर। पेशे से चार्टड अकाटेंट का काम करने वाले एक शातिर को पुलिस ने एक युवक की नौकरी लगवायें जाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शातिर सीए अब तक दर्जनों युवकों को नौकरी दिलायें जाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है।
बताते चले कि मुरादनगर स्थित ब्रहमपुरी काॅलोनी निवासी विनीत गोयल पुत्र अजय कुमार गोयल पेशे से यंहा मोदीनगर स्थित श्रीराम काॅम्पलैक्स में बतौर सीए का कार्य करता था। कुछ माह पूर्व वह नोयडा शिफ्ट हो गया था। आरोप है कि कई वर्षों से वह लगातार नौजवान युवकों को नौकरी दिलायें जाने के नाम पर ठगी करने के धंधें में लिप्त था। एक युवक से बीएचईएल नामक कंपनी में नौकरी लगायें जाने के नाम पर करीब 6 लाख की ठगी की। युवक ने इस मामले में विनीत के विरूद्व ठगी की धाराओं में थाना मोदीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी इस विनीत की तलाश कर रही थी। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि इसके अलावा भी दर्जनों लोगों को विनीत ने ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
