डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्त रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर अभियान के नोडल अधिकारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने बदलते मौसम में छात्रों व लोगों को संचारी रोगों से बचने, सावधान रहने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय में जीव विज्ञान प्रवक्ता नीतू चैधरी ने बताया कि इस मौसम में बैक्टीरिया, वायरस, मच्छर आदि के द्वारा मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले संचारी रोग जैसे इनफ्लुएंजा,  हैजा, मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचने के लिए साफ सफाई, संतुलित आहार, पर्सनल हाइजीन, व मच्छरों से बचाव आदि के प्रति छात्रों के साथ-साथ सभी को जागरूक होना आवश्यक है।

प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने कहा कि सभी कक्षाओं में संतोषजनक रूप से ऑनलाइन शिक्षण कराया जा रहा है तथा व्हाट्सएप के माध्यम से सभी छात्रों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संचारी  रोगो के प्रति सावधान रहने की शपथ व प्रतिज्ञा दिलाई गई। संगोष्ठी का संचालन करते हुए कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि कोरोना भी एक वायरस जनित रोग है, जो अभी समाप्त नहीं हुआ है। सभी लोगों को अब भी कोरोना के प्रति सजग रहने, साफ सफाई रखने, सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क का उपयोग करने की आवश्यकता है । संगोष्ठी में दिनेश कुमार, शरद बाजपेई, राजीव कुमार, संजीव चौधरी , गौरव त्यागी, अजय कुमार, आशुतोष, सुनीता गर्ग आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *