डाॅ0 केएन मोदी फाउण्डेशन द्वारा वनमहोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग का सहयोग प्राप्त हुआ। डाॅ0 केएन मोदी फाउण्डेशन के चेयरमैन प्रोफेसर डाॅ0 डीके मोदी, मोदीनगर के एसडीएम आदित्य कुमार प्रजापति व सीओ पुलिस सुनील कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। अतिथियों ने भारी संख्या में वृक्षारोपण भी किया।

एसडीएम आदित्य प्रजापति ने पर्यावरण के लिए वृक्ष की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, कि हमारे जीवन के लिए जिस प्रकार श्वास जरूरी है वैसे ही वृक्षों का होना अति आवश्यक है। आज पूरा संसार कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हम सब मिलकर इस तरह का प्रयास करे, जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद कर सके। इस कार्यकम में डाॅ0 केएन मोदी फाउण्डेशन के वाइस प्रेसीडेंट, सभी संस्थानों के निदेशक, संभ्रात नागकि, शिक्षक एवं स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतना ही नही कार्यक्रम में संकल्प लिया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोाजित कराएं जायें व इनमें छात्रों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में राजेश सिंह, दीपांकर शर्मा, मनोज अग्रवाल, हरिओम शर्मा, तरूण जैन, मनीषा त्यागी, मनीष त्यागी, तरुण कुमार व समस्त वन विभाग की टीम आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *