मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर खेड़ा एवं जहाँगीरपुर में विधायक निधि द्वारा निर्मित सड़कों का उद्घाटन मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने फीता काटकर किया ।जिसकी लागत 9.99 व 7.65, 8.73 लाख रुपए है ,तथा लंबाई 240 व 68 तथा 80 मीटर है ।इस अवसर पर ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल था। कोरोना काल के फेस 2 के बाद से विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से होने वाले विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं और पूर्ण हो रहे हैं। इस दौरान विधायक ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। साथ ही साथ ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया तथा विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । विधायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण में कमी आई है लेकिन अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को सचेत रहने की जरूरत है साथ ही साथ विधायक ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है तो उसका एंटीजन टेस्ट कराएं और सभी लोग कोविड वैक्सीन का टीकाकरण जरूर कराएं। इस अवसर पर शैलेंद्र प्रधान ,कामिल प्रधान, जितेंद्र, महकार चेयरमैन, जगत सिंह ,भानु मनोटा ,सुभाष तोमर, राहुल पट्टी ,मनीष प्रधान, मोहर सिंह अमराला, बूथ अध्यक्ष मोहित ,वीरपाल ,इंद्रपाल, यशपाल ,मदन पाल ,देवेंद्र सिंह, हिमांशु थापर ,नीरज तेवतिया अन्य आदि लोग उपस्थित रहे ।