मोदीनगर। 1965 में पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले मेजर आशाराम त्यागी के नाम पर देवेंद्रपुरी कॉलोनी के सामने प्रस्तावित आरआरटीएस के स्टेशन का नाम शहीद मेजर आशाराम त्यागी रखे जाने की मांग को लेकर लोगों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा ओर साथ ही एनसीईआरटीसी के निदेशक को भी एक पत्र प्रेषित कया है।
शहीद मेजर आशाराम त्यागी स्मारक समिति के बैनर तले अध्यक्ष ऋषि पाल त्यागी के नेतृत्व में लोग एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे उन्होंने कहा कि आरआरटीएस का देवेंद्रपुरी कॉलोनी के सामने स्टेशन प्रस्तावित है, इस स्टेशन का नाम शहीद मेजर आशाराम त्यागी स्टेशन रखा जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले बलिदानों का सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर शिक्षाविद् व समाज सेवी अरुण त्यागी, प्रमोद शर्मा, ललित कुमार, सभासद ललित त्यागी एडवोकेट, पुलकित तेजस्वी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।