मुरादनगर: मच्छरों के कारण होने वाला मलेरिया बुखार बदलते मौसम के साथ लोगों को अपने चंगुल में कस रहा है मलेरिया कोरोना को लेकर लोगों में कई आशंकाएं हैं लोगों में यह डर है कि मच्छरों द्वारा कोरोना संक्रमण न फैल जाए राहत की बात है कि डॉक्टर ऐसी किसी आशंका से इंकार कर रहे हैं गंदगी बारिश के जमा पानी के कारण इतने मच्छर हो गए हैं की रात्रि ही नहीं दिन में भी लोगों को चैन नहीं लेने देते जिसके कारण मलेरिया भी फैलने लगा है लोगों में यह डर है कि मच्छर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को डंक मारने के बाद यदि स्वस्थ व्यक्ति को डंक से कोरोना संक्रमित न कर दे इस बारे में डॉ अनुपम सिंह जो कि एमबीबीएस एमडी तथा छाती रोग विशेषज्ञ हैं का कहना है कि मच्छरों द्वारा कोरोना फैलने की कोई आशंका नहीं होती क्योंकि मनुष्य और मच्छर दोनों की शारीरिक प्रक्रिया अलग होती हैं कोरोना संक्रमण मच्छरों को प्रभावित नहीं करता इसलिए उनसे कोरोना का विस्तार नहीं हो सकता उन्होंने बताया कि अभी मलेरिया के मरीज कम ही हैं लेकिन बरसात होने के बाद जलभराव से उत्पन्न मच्छरों के कारण ज्यादा लोगों को मलेरिया हो सकता है उसके लिए मच्छरों से बचाव तथा ऐसे प्रबंध आवश्यक हैं जिनसे मच्छर पैदा न हो नगर क्षेत्र में नालों की सफाई नाम मात्र के लिए हो पाई है जगह जगह गंदगी के ढेर हैं जलभराव की समस्या से सभी लोग अवगत हैं काफी ऐसी कॉलोनियां हैं जहां बिन बरसात भी गंदा पानी रास्तों सड़कों पर भरा रहता है और निकासी के प्रबंध न होने के कारण बरसात में वहां के लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है यहां तक कि गंदा पानी लोगों के घरों में ऊंचे तक भर जाता है प्रतिवर्ष लोगों को समस्या के समाधान के आश्वासन मिलते हैं लेकिन वह मात्र आश्वासन ही रह जाते हैं दर्जनों की संख्या में ऐसी कॉलोनियां हैं जिनके जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी है घरों में इस्तेमाल होने वाला गंदा पानी भी कालोनियों में ही सड़ता रहता है जिससे मच्छर व अन्य संक्रामक रोग फैलाने वाले कीटाणु पैदा होते रहते हैं और उसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है डॉ अनुपम सिंह नगर के वरिष्ठ प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर रामगोपाल के पुत्र हैं और यही क्षेत्र उन्होंने अपने कार्य के लिए चुना है