मोदीनगर। निजी स्कूलों में बच्चों का निःशुल्क दाखिला कराने के लिए आरटीई के तीसरे चरण के पंजीकरण शुक्रवार से शुरू हो गये है। इससे पहले आरटीई के तहत दो चरणों में जरूरतमंद छात्रों के लिए प्रवेश सुनिश्चित हो गए हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और कोई इससे योजना से न छूटे इसको ध्यान में रखते तीसरे चरण के तहत 25 जून से 15 जुलाई तक अभिभावकों को अपने बच्चें का पंजीकरण कराने के लिए आखिरी मौका मिलेगा।
15 जुलाई को पंजीकरण हो जाने के बाद 18 जुलाई तक बीएसए कार्यालय को आनलाइन आवेदनों का सत्यापन पूरा करना होगा। इसके बाद 20 जुलाई को लाटरी के जरिए चयनित बच्चों को स्कूल आंवटित होंगे। वहीं 30 जून तक सभी स्कूल में प्रक्रिया को पूरा किया जाना है।
गौरतलब है कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार-2009 के तहत निजी स्कूलों में प्री-नर्सरी से कक्षा एक में कुल सीटों के सापेक्ष 25 फीसदी जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रवेश देने का प्रावधान है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिता गुप्ता ने बताया कि तीसरे चरण में आनलाइन आवेदन का कार्यक्रम शासन ने जारी कर दिया है।