मोदीनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदीनगर में समाजवादी पार्टी की बूथ स्तर पर कार्यकर्ता जोड़ने और वोट बनवाने के सम्बन्ध में कमल इण्टर कॉलेज में सपा द्धारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बूथ कमेटी व नई वोट बनवाने को लेकर चर्चा की गई।
सपा कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने व नए वोट बनवाने आदि को लेकर आहूत बैठक में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आश्वाशन किया। रामपाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं को अति आत्म विश्वास से बचने और हर चैखट पर पहुँच कर समाजवादी सरकार के द्धारा किये गए विकास कार्यों के विषय में व भाजपा, संघ के द्धारा लूट, महंगाई, बेरोजगारी आदि के विषय में चर्चा करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रीय सचिव रामपाल चौधरी व संचालन देवव्रत धामा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता कालूराम धामा, नगर अध्यक्ष मनीष बंसल, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश त्यागी, फिरोज चौहान , जिला अध्यक्ष महिला सभा कमलेश चौधरी , मंजीत नेहरा, शेर खान, सायदा बेगम, सोनिया सिंह, प्रदीप जाटव, प्रदीप वत्स, इस्लाम, आरिफ मलिक, सुभम गोयल, प्रदीप, शोएब मलिक, तेजस्वी वत्स, पंकज भारद्वाज व राजेश कुमार आदि मौजूद रहें।