मोदीनगर। एक युवक का रिश्ता तय होने के बाद दुल्हन, उसके परिजन व बिचौलिया हजारों के सोने चांदी के जेवरात व नकदी लेकर लापता हो गयें। पीड़ित परिजन ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानान्तर्गत गोविन्दपुरी निवासी नरेश हलवाई का काम करता है। उसने अपने पुत्र का रिश्ता करीब आठ माह पूर्व विजय नगर निवासी एक बिचौलिया के माध्यम से एक युवती से किया था। युवती की गोद भराई आदि रस्म के दौरान नरेश ने सोने के जेवरात व कुछ नगदी आदि भी दी थी। उसने करीब 50 हजार के खर्चें किए जाने की बात कही है। रिश्ता तय किए जाने के कुछ दिन बाद ही बिचौलिया व दुल्हन सहित पूरा परिवार अचानक गायब हो गया। वह तभी से इन लोगों की तलाश में जुटा है।, लेकिन कोई सुराग ना लगने पर उसने करीब डेढ़ माह पूर्व पुलिस में शिकायत करते हुये कार्रवाही की मांग की है। बाबजूद इसके पुलिस अभी तक लुटेरी दुल्हन व उसके परिजनों को खोज नही पाए है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।