मोदीनगर। भोजपुर ब्लाक के गांव रोरी के कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा एक स्वस्थ्य सेवा शिविर का आयोाजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग लाभांवित हुए।
विजय नगर में आयोजित चिकित्सा सेवा शिविर के आयोजन में गुरुगाम के फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने हार्ट व हेल्थ चैकअप शिविर में पंहुच सैकड़ों की संख्या में मरीजों के स्वस्थ्य की जांच कर उपचार उपलब्ध कराया। शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। प्रथम बार आयोजित इस चिकित्सा शिविर की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर डाॅ0 राहुल भार्गव, प्रिंसिपल डायरेक्टर डाॅ0 रोहित गोयल, सीएससी की केंद्रीय टीम की उपाध्यक्ष अर्चि शर्मा, मंत्रालय ऑफ़ आईटी एंव इलैक्ट्रोनिक हिमांशु जोशी व निलेश खन्ना आदि मौजूद रहें।
